BSG PRAVESH (प्रवेश) BSG Bharat Scout and Guide



 प्रवेश (PRAVESH)


Pravesh Requirements 

1) Have brief information of the origin of scouting. 

2) Scout Law and Promise.

3) Scout Motto, Sign, Salute and left hand shake. 

4) Daily Good-turn at home and maintain a diary at least for a month.

5) Know the parts of Scout uniform and how to wear it. 

6) Know the composition and significance of the National flag, The Bharat Scouts & Guides Flag and the World Scout Flag. 

7) Sing correctly Scout prayer and Scout Flag Song. 

8) Attend at least four Troop Meetings.


प्रवेश का पाठ्यक्रम

1.) स्काउटिंग की मूल जानकारी, भारत स्काउट्स और गाइड्स की परिभाषा, उद्देश्य, सिद्धान्त तथा तरीकों की संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए।

2) स्काउट बनने के इच्छुक को इस आंदोलन का सही और साफ ज्ञान होना चाहिए।

3) स्काउट प्रतिज्ञा, नियम तथा आदर्श-वाक्य (motto) पता होना चाहिए।

4) स्काउट चिन्ह, सैल्यूट (Salute) तथा बायाँ हाथ मिलाने के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा प्रदर्शन करके दिखाने (demonstrate) में सक्षम होना चाहिए।

5) प्रत्येक दिन घर पर अच्छा काम करना और कम से कम एक महीने की डायरी बनाना।

6) स्काउट यूनिफ़ोर्म तथा इसे सही ढंग से पहनने की जानकारी होनी चाहिए।

7) राष्ट्र-ध्वज, भारत स्काउट्स और गाइड्स झण्डा तथा विश्व स्काउट झंडे की संरचना (बनावट) तथा महत्व का पता होना चाहिए तथा झंडे के सदाचार (शिष्टता) का ज्ञान होना चाहिए।

8) राष्ट्र-गान, भारत स्काउट्स और गाइड्स प्रार्थना व भारत स्काउट्स और गाइड्स झण्डा गीत सही तरीके से गाना आना चाहिए। गीत के रचनाकार, समयावधि और अर्थ का पता होना चाहिए।

9) कम से कम चार ट्रूप मीटिंग में शामिल होना चाहिए।

10) अपने पट्रोल के साथ बाहर का चार घंटे का उद्देश्यपूर्वक कार्य किया होना चाहिए। 

------------------------------------- 

1) स्काउटिंग का इतिहास/ History of the moment


"स्काउट " का शाब्दिक अर्थ है- गुप्तचर, भेदिया, जासूस

फौज में जो चुस्त, चालाक और साहसी हो, रास्ता बनाने, नदी नालों पर पूल बनाने, घायलों की प्राथमिक चिकित्सा करने तथा शत्रु की गतिविधियों का पता अपने अधिकारियों को देने का काम करते हैं उन्हें " स्काउट " कहा जाता है। 

लार्ड बेडन पावेल ने फौजी स्काउट को बालोपयोगी स्वरूप प्रदान कर उनका चरित्र-निर्माण और व्यक्तित्व का विकास करने वाली संस्था बनाया ,ताकि वे एक सुयोग्य नागरिक बन सके।

बी.पी का जन्म 22 फरवरी 1857 ई. को स्टेनहोल स्ट्रीट,लैंकेस्टर गेट लंदन में रेवेंड प्राध्यापक हर्बर्ट जॉर्ज बेडन पावेल के घर हुआ। वे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रेखागणित के प्राध्यापक थे। उनकी माता हेंनरीटा ग्रेस स्मिथ ब्रिटिश एडमिरल की पुत्री थी।

बी.पी की शिक्षा चार्टर् हाउस स्कूल में हुई। चार्टर हाउस में वे 1870 में छात्रवृत्ति लेकर प्रविष्टि हुए।जहाँ उन्हें "बेदिंग टॉवल" के नाम से जाना जाता था। ये इस स्कूल में प्रसिद्ध फुटबॉल गोलकीपर रहे।

1876 ई. में सेना अधिकारियों की भर्ती परीक्षा में 700 अभ्यर्थियों में से कैवेलरी में दूसरे और इन्फैंट्री में चौथे स्थान पर उतीर्ण हुए। अतः उन्हें प्रशिक्षण से मुक्त कर 13वीं हुसार्स रेजिमेंट, लखनऊ(भारत) में सब लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिली। सन 1883 ई. में 26 वर्ष की अवस्था मे वे कैप्टन हो गए। घुड़सवारी, सुवर का शिकार करना,स्काउटिंग तथा थियेटर में भाग लेना उनके प्रमुख शौख थे।

बी.पी को स्कोउटिंग की प्रेरणा 1899-1900 में दक्षिण अफ्रीका की एक घटना से प्राप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका में मैफकिंग नाम का एक कस्वा था जहाँ 1500 गोरे और 8000 स्थानीय लोग रहते थे। हॉलैंड निवासी डच लोग जिन्हें बोआर के नाम से पुकारा जाता था, इस कस्वे को अपने अधीन लेना चाहता था। who holds Mafeking,hold the regins of south Africa की कहावत वहाँ प्रचलित थी।बोरओ की 9000 सेना ने मैफकिंग को घेर लिया।बी.पी के पास अंग्रेजी सेना में कुल मिलाकर 1000 सैनिक थे जिनके पास मात्र 08 बंदूके और थोड़ा सा डायनामाइट था। अपनी युक्ति से बी पी ने 217 दिन तक बोआरो को कस्बे में घुसने नही दिया। 17 मई 1900 को इंग्लैंड से सैनिक सहायता प्राप्त होने के पश्चात बी पी ने विजय प्राप्त की। इस विजय का पूर्ण श्रेय बी पी को जाता है।

इस विजय की एक प्रमुख घटना यह रही थी कि बी पी के स्टाफ ऑफिसर "एडबर्ड सिसिल " ने मैफकिंग के 9 वर्ष से अधिक उम्र के लड़कों को इकट्ठा कर एक "कैडेट-कॉर्प्स या बाल सेना" तैयार की जिन्हें प्रशिक्षित कर और वर्दी पहनाकर सन्देश वाहक, अर्दली,प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि कार्यो में लगा दिए तथा उनके स्थान पर लगे सैनिकों को सीमा पर लड़ने के लिए मुक्त कर दिया। गुड ईयर नामक सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में इन लड़को का कार्य अद्वितीय रहा। लार्ड सिसिल के इस प्रयोग ने बी पी को प्रभावित किया। इस घटना से प्रेरित होकर उन्होंने "एड्स टू स्काउटिंग नामक पुस्तक लिखी ।

इस पुस्तक से प्रभावित होकर मि. स्मिथ ने बी पी से लड़को के लिए स्काउटिंग की एक योजना बनाने का आग्रह किया। परिणामस्वरूप 1907 में इंग्लिश चैनल में पुल हार्बर के निकट ब्राउन सी द्वीप में 29 जुलाई से 09 अगस्त तक समाज के विभिन्न वर्गों के 20 लड़कों का प्रथम स्काउट शिविर स्वयं बी पी ने आयोजित किया। इस प्रयोगात्मक शिविर के अनुभवों को उन्होंने "स्काउटिंग फ़ॉर बॉयज "नामक अपनी प्रसिद्ध पुस्तक में लिपिबद्ध कर दिया।इस पुस्तक के 26 वें कथानक बी पी द्वारा शिविर तथा कैम्प फायर में कही गयी बाते तथा कहानियां है जिन्हें छ पाक्षिक संस्करणों में जनवरी 1908 से अप्रैल 1908 तक प्रकाशित किया गया।

इस तरह स्काउटिंग आंदोलन की शुरुआत हुई ।

08 जनवरी 1941 को केन्या में लंबी बीमारी के बाद 83 वर्ष 10 माह 17 दिन का शानदार जीवन जी कर बी पी स्वर्गवासी हुए। माऊंट केन्या में उन्हें दफनाया गया। 

   --------------------------

2) स्काउट प्रतिज्ञा (Scout Promise)  

मैं मर्यादा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं यथाशक्ति

- ईश्वर और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करूंगा।

- दुसरो की सहायता करूंगा ।

- स्काउट/गाइड नियम का पालन करूंगा। 

   -------------------------

3) स्काउट नियम (Scout Law)

स्काउट नियम एक है लेकिन इसके खण्ड(भाग) नौ (09) है।

1.) स्काउट विश्वसनीय होता है।

2.) स्काउट वफादार होता है।

3.) स्काउट सबका मित्र और प्रत्येक दूसरे स्काउट का भाई होता है।

4.) स्काउट विनम्र होता है ।

5.) स्काउट पशु -पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है।

6.) स्काउट अनुशासनशील होता है और सार्वजनिक सम्पति की रक्षा करने में सहायता करता है।

7.) स्काउट साहसी होता है।

8.) स्काउट मितव्ययी (कम खर्चीला) होता है।

9.) स्काउट मन, वचन और कर्म से शुद्ध होता है।

            गाइड नियम (Guide Law) 

1.) गाइड विश्वसनीय होती है।

2.) गाइड वफादार होती है।

3.) गाइड सबकी मित्र और प्रत्येक दूसरे गाइड की बहन होती है।

4.)गाइड विनम्र होती है ।

5.) गाइड पशु -पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होती है।

6.)गाइड अनुशासनशील होती है और सार्वजनिक सम्पति की रक्षा करने में सहायता करती है।

7.) गाइड साहसी होती है।

8.) गाइड मितव्ययी (कम खर्चीला) होती है। 

9.) गाइड मन, वचन और कर्म से शुद्ध होती है।

   --------------------------

4) आदर्श वाक्य / Motto 

तैयार रहें। BE PREPARED 

जिसका अर्थ है कि आप अपने कर्तव्य को निभाने के लिए मन और शरीर से हमेशा तैयार रहते हैं। 

   --------------------------

5) Sign picture 


यह चिन्ह आपको दुनिया में कहीं भी एक स्काउट/गाइड के रूप में पहचानता है। चिन्ह का प्रयोग निवेश (investiture) के समय और स्काउट/गाइड के वादे के नवीनीकरण के समय किया जाता है। स्काउट/गाइड चिन्ह दाहिने हाथ को कंधे के स्तर पर ऊपर उठाकर, हथेली को सामने की ओर तीन अंगुलियों को एक साथ फैलाकर और अंगूठे को छोटी उंगली पर बंद करके दिया जाता है। 

   -------------------------- 

6) अभिवादन (Salute)



अभिवादन (सलाम) आपसी सम्मान और सद्भावना की अभिव्यक्ति है। यह सम्मान और अच्छे शिष्टाचार का प्रतीक है। जो पहले देखता है उसी का सौभाग्य है कि वह पहले प्रणाम करे। स्काउट सैल्यूट दाहिने हाथ को चतुराई से कंधे के स्तर तक ऊपर उठाकर, हथेली को सामने की ओर तीन अंगुलियों को एक साथ फैलाकर दिया जाता है, सबसे पहले माथे को दाहिनी आंख की भौंह के केंद्र के ऊपर स्पर्श किया जाता है और छोटी उंगली पर अंगूठा बंद किया जाता है। सलामी के बाद हाथ को चालाकी से नीचे लाया जाता है। 

   --------------------------

7) बायां हाथ मिलाना (Handshake) 


बाएं हाथ से मुस्कान के साथ अभिवादन करें। 

   --------------------------

8) भलाई का कार्य (Good Turn) 

   -------------------------- 

9) Pictures 

3.1Uniform pic/ and its part name




Shirt: A steel Grey shirt with two patch pockets with shoulder straps, with half or rolled up sleeves; sleeves may be turned down in cold weather.

Trousers: Navy blue trousers shall be worn.

Head- Dress: Dark blue beret cap with the official cap badge supplied by the National Association. A Sikh may wear a blue turban with the official cap badge. Head dress is compulsory during ceremonies.

Belt: Grey Nylex belt with official buckle of the Bharat Scouts & Guides supplied by the National Association.

Scarf: A Triangular scarf of the group colour other than yellow, green and purple and pattern approved by Local or District Association as the case may be, shall be worn round the neck over the collar and shoulder straps with the group Woggle, other than Gilwell Woggle. Each of the two sides of Scarf shall have a minimum length of 70cms. or a Maximum of 90cms.

Shoulder Badge : A shoulder Badge of 6 to 8 cms. Length and 1.5cms. width with white background and red border the serial number (optional,) name of the group/ District/ State in red letters shall be worn on both the shoulders immediately below the seam with a little curve.



3.2 National flag 



3.3 Bharat Scout & Guide Flag


भारत स्काउट्स और गाइड्स ध्वज गहरे नीले रंग में होगा, पीले रंग में प्रतीक चिह्न नीले रंग में अशोक चक्र के साथ ध्वज के केंद्र में होगा। झंडे का आकार 180 सेमी लंबाई  और 120 सेमी चौड़ाई तथा प्रतीक की चौड़ाई 45 सेमी x 39 सेमी होगी। 

   समूह के ध्वज का आकार, जो उपरोक्त जैसा ही है, आनुपातिक प्रतीक (proportionate emblem) के साथ 180 सेमी X 120 सेमी होगा । प्रतीक के नीचे सीधी रेखा में समूह का नाम पीले रंग से लिखा जाएगा। स्काउटिंग और अशोक चक्र के अंतर्राष्ट्रीय प्रतीक फ्लेर-डी-लिस का उद्देश्य आंदोलन के अखिल भारतीय चरित्र पर जोर देना है।  सुपर ट्रेफिल (super imposed trefoil) बी.एस. एंड जी. के गाइड विंग का प्रतिनिधित्व करता है।  

3.4 World BS&G Flag 


ध्वज वास्तव में सफेद फ्लीर-डी-लिस (fleur-de-lis) के साथ शाही बैंगनी है और रस्सी विश्व स्काउटिंग मूवमेंट्स (डब्ल्यू.ओ.एस.एम.) के लिए ध्वज है, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है। 

   -------------------------- 

10) भारत स्काउट एवं गाइड प्रार्थना/ Scout Prayer


दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,

दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना .

हमारे ध्यान में आओ , प्रभु आँखों में बस जाओ,

अँधेरे दिल में आकर के ,परम ज्योति जगा देना.

बहा दो प्रेम की गंगा, दिलो में प्रेम का सागर,

हमे आपस में मिलजुलकर प्रभु रहना सिखा देना.

हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा,

सदा ईमान हो सेवा, व सेवकचर बना देना.

वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना,

वतन पर जां फ़िदा करना, प्रभु हमको सिखा देना,

दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना,

दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना.

दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,

दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना। 


 रचियता - श्री वीरदेव वीर 

प्रार्थना में लगने वाला समय - 90 सेकण्ड 

   --------------------------

11) भारत स्काउट एवं गाइड झंडा/ Flag Song


भारत स्काउट गाइड झंडा ऊँचा सदा रहेगा,

ऊँचा सदा रहेगा झंडा ऊँचा सदा रहेगा.

नीला रंग गगन सा विस्तृत भात्र भाव फैलाता,

त्रिदल कमल नित तीन प्रतिज्ञाओं की याद दिलाता.

और चक्र कहता है प्रतिपल आगे कदम बढेगा,

ऊँचा सदा रहेगा झंडा ऊँचा सदा रहेगा.

भारत स्काउट गाइड झंडा ऊँचा सदा रहेगा


रचयिता: -श्री दयाशंकर भट्ट  

झंडा गीत में लगने वाला समय - 45 सेकण्ड 


--------------------------

12) भारत का राष्ट्रगान / National Anthem


जन-गण-मन अधिनायक जय हे,

भारत भाग्य विधाता!

पंजाब-सिन्ध-गुजरात-मराठा,

द्राविड़-उत्कल-बंग

विंध्य हिमाचल यमुना गंगा,

उच्छल जलधि तरंग

तव शुभ नामे जागे,

तव शुभाशीष मागे

गाहे तव जय गाथा।

जन-गण-मंगलदायक जय हे,

भारत भाग्य विधाता!

जय हे! जय हे! जय हे!

जय जय जय जय हे!


रचयिता: रवीन्द्रनाथ टैगोर 

अवधि: लगभग ५२ सेकेण्ड 


संविधान सभा ने राष्ट्रगान के रूप में २४ जनवरी १९५० को अपनाया। 

 

-------------------------- 


   







Comments

Popular posts from this blog

PRATHAM SOPAN (प्रथम सोपान) भारत स्काउट एवं गाइड / BHARAT SCOUT & GUIDE

द्वितीय सोपान /DWITIYA SOPAN